Player Unknown’s Battlegrounds या short में कहे तो PUBG आज Android और iOS दोनों में बहुत ही पसंदीदा game है। लेकिन बहुत से लोग PUBG नहीं खेल पाते वो इसलिए या तो उनके smartphone की ram कम है या smartphone का configuration अच्छा नहीं है तो भाई लोग आज मैं आपको PUBG Mobile Alternative Games बताने वाला हूँ जो की आप आसानी से कम configuration में खेल पाएंगे।
Bitcoin क्या है ? Bitcoin कमाने के तरीके कौन-कौन से है ?
Contents
PUBG Mobile Alternative Games
1. Garena Free Fire
ये Game GARENA INTERNATIONAL I PRIVATE LIMITED ने 2009 में launch किया गया था ये गेम PUBG जैसा ही है इसमें भी आपको PUBG जैसा ही sky से Jump करना है और उसके बाद दुश्मनो को मरना है और उस जंगल में बचे रहने के लिए survive करना पड़ता है।

इस गेम की rating और downloads की बात करे तो इस गेम को play store पे 4.5 की rating मिली है और 100 million से ज्यादा लोगो ने इसे download किया है।
Bitcoin क्या है ? Bitcoin कमाने के तरीके कौन-कौन से है ?
2. Vast Survival
दूसरा जो PUBG Mobile Alternative Games है वो Vast Survival और ये game भी pubg की तरह एक्शन से भरपूर है इसमें 26 लोग होते है और उनको एक खुले जंगल में छोड़ दिया जाता है जहाँ वो दुश्मनो को मार के survive करना पड़ता है।

इस game के 1 Millions से भी ज्यादा download हो चुके है और 4.0 की rating मिली है इस गेम के graphics काफी real stick लगते है।
3. Survival Royale
अगला जो गेम आता है वो है Survival Royale इसमें भी PUBG की तरह Safe Circle होता है आपको इस Safe Circle में ही बने रहना है और दुश्मनो को मरना है और survive करना है इसके graphics भी काफी अच्छे है इस गेम गेम में आपको ak 47, sniper जैसे Gun मिलेंगी।
इस गेम को 5 Million से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है और इसको 4.2 की rating मिली है।
5. RULES OF SURVIVAL
अगला जो गेम आता है वो है RULES OF SURVIVAL ये गेम Computer में काफी फेमस है और अब smartphone में काफी लोगो द्वारा पसंद किया जा रहा है। इसमें भी आपको 120 लोगो को मारना होता है और जंगल से बाहर निकलना होता है।
इस गेम को अब तक 10 Millions लोगो ने download किया है इसकी rating 4.2 है. जो की काफी अच्छी मानी जाती है।
तो दोस्तों ये थे PUBG Mobile के Alternative Games. आपको ये पोस्ट कैसा लगा अपने राय comment box में जरूर दे और इस post को अपने दोस्तों के साथ share जरूर करे