नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और Fresh Article में। वैसे तो Android Application बहुत है लेकिन कुछ application काफी useful होती है तो आज मैं आपको बताने वाला हूँ Top 5 Android Apps For Blogger 2018 तो चलिए Start करते है।

- Also Read Android Developer Kaise Bane In Hindi?
Contents
Top 5 Android Apps For Blogger 2018
1.Wordpress
आज WordPress के बारे में कौन नहीं जनता Word का No 1 CMS (Content Management System) है। अगर आपका Blog WordPress में है तो आपके लिए ये Application बहुत ही useful होगी। आप अपने Blog को इसी Apps की help से manage कर सकते है।
2.Blogger
बहुत से लोग Google के blogger का उसे करते है अपने blog को create करने के लिए तो जिनके पास Computer नहीं है वो अपने smartphone में इस Application को Install करके अपने ब्लॉग को manage कर सके है। अपने Blog पे article लिख सकते है और बहुत से काम जो आप अपने PC से करते है इस application की हेल्प से भी कर सकते है।
3.Tumblr
काफी लोग इसके बारे में नहीं जानते की आखिर Tumblr क्या है। काफी बड़े बड़े Blogger इसे Use करने के लिए बोलते है। Basically ये एक Blog ही होता है ये Micro Blog से भी जाना जाता है। इस पर आप Article Short Content Post कर सकते हो जिससे की आपकी Website पे Traffic आ सकता है और भी काफी सारे Features है इसमें जैसे की scheduling posts, viewing and replying to messages.
4.Grammarly
जिसकी भी English Weak है तो उसके लिए सबसे Best application है अगर आप english में ब्लॉग लिखते है तो आपसे कभी न कभी गलती जरूर हो जाती होगी लिखने में तो ऐसे में Grammarly आपकी बहुत हेल्प कर सकता है। अगर word गलत लिखा है तो वो उसे बता देगा की ये ward गलत लिखा है तो आप आसानी से उसे सही कर सकते हो।
5.Google Keep
Google Keep काफी useful है वो isliye की अगर आपको कुछ Idea आपके दिमाग में आता है या आप अपने कुछ Though आ जाता है तो आप इसमें लिख सकते हो और आप इसे Computer से भी Link कर सकते हो जिससे की जो भी आप अपने Smartphone के Google Keep में Save करेंगे वो सब आप अपने PC में भी देख पाएंगे। और PC में जो भी सेव करेंगे वो आप अपने Smartphone में देख पाएंगे तो ये Features काफी अच्छा लगा।
Conclusion
तो दोस्तों ये थी कुछ most useful android application जिसे आप लोगो को use करना चाहिए। उम्मीद करता हूँ ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर आया है तो comment करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करे।